MARUDHARHIND NEWS

राजधानी जयपुर के भव्य होटल ग्रैंड सफारी, जहाँ स्पार्कल स्टार ग्रुप ने भारत के महान गायक किशोर कुमार जी की याद में एक शानदार संगीतमय शाम “ये शाम मस्तानी” का आयोजन किया। स्पार्कल स्टार की संस्थापक फैजी खान ने बताया कि यह संगीतमय शाम किशोर दा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई, जिसमें जयपुर शहर के कई प्रसिद्ध और उभरते हुए गायक शामिल हुए। सभी ने मिलकर किशोर कुमार के अमर गीतों को अपनी आवाज़ में प्रस्तुत कर, श्रोताओं को पुराने दौर की सुरीली यादों में डुबो दिया।कार्यक्रम में संगीतकारों ने अपनी धुनों से समां बांधा

जयपुर ग्रामीण के इटावा भोपजी ग्राम पंचायत में अटल पथ निर्माण पर विवाद, सरपंच पर भेदभाव के गंभीर आरोप, सड़क चौड़ीकरण के दौरान की जा रही है एक तरफा कार्रवाई, ग्रामीणों में रोष, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग