सपा ने रामपुर और कन्‍नौज से पर्दा नहीं उठाया, मुरादाबाद और बिजनौर सीट पर उम्‍मीदवारों का एलान किया।

समाजवादी पार्टी ने यूपी में दो और लोकसभा सीट पर प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सपा ने पश्चिमी यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट से दीपक सैनी को प्रत्‍याशी बनाया है. वहीं, मुरादाबाद से डॉ. एसटी हसर पर भरोसा जताया है. SP Candidates list : समाजवादी पार्टी ने यूपी में दो और लोकसभा सीट पर प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सपा ने पश्चिमी यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट से दीपक सैनी को प्रत्‍याशी बनाया है. वहीं, मुरादाबाद से डॉ. एसटी हसन पर भरोसा जताया है. हालांकि, रामपुर और कन्‍नौज सीट से अभी पर्दा नहीं उठाया है. बता दें कि एसटी हसन वर्तमान में मुरादाबाद से सांसद हैं. कौन हैं एसटी हसन? सपा प्रत्‍याशी डॉ. एसटी हसन कानून गोयान क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसटी हसन ने साल 1990 में समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. इसके बाद 2006 में उन्‍हें चुनाव लड़ने का मौका मिला. एसटी हसन ने 2006 में मेयर का चुनाव लड़ा और बीजेपी प्रत्‍याशी बीना अग्रवाल को हराकर महापौर बने. इसके बाद सपा से दूरियां बनती गईं. साल 2009 में सपा छोड़ बसपा में चले गए. सपा ने दोबारा भरोसा जताया दो साल बाद ही बसपा से फ‍िर सपा में आ गए. इसके बाद मोदी लहर में साल 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा. हालांकि, इस चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने उन्‍हें हरा दिया. 2019 में दोबार सपा के टिकट से लोकसभा का चुनाव लड़ा और बीजेपी प्रत्‍याशी कुंवर सर्वेश सिंह को भारी मतो से हराया. बीजेपी प्रत्‍याशी को हराने के बाद एसटी हसन का कद पार्टी में बढ़ गया. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के करीबी हो गए. इस बार 2024 में सपा ने फ‍िर से उनपर भरोसा जताया है.