नीमराना (रमेशचंद्र)
नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर क्षेत्र के जौनायचा खुर्द गांव में बाबा कुन्दनदास मंदिर परिसर में नवस्थापित शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। इस शुभ अवसर पर 101 ग्रामीण महिलाएं सिर पर कलश एवं नारियल लेकर श्रद्धा और आस्था के साथ कलश यात्रा में शामिल हुईं।

मूर्ति प्रतिष्ठा से पूर्व शिव परिवार की प्रतिमाओं को मनोहारी झांकियों सहित पूरे गांव में नगर भ्रमण कराया गया। ग्रामवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया और फूल बरसाए। ग्राम सरपंच अजीत यादव, उपसरपंच सुरेश सेठ व ग्राम विकास कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि मंदिर परिसर में नव निर्मित हॉल के निर्माण से पूर्व शिव परिवार की मूर्तियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया था।
अब हॉल निर्माण पूर्ण होने के बाद सभी मूर्तियों को विधिवत धार्मिक रीति-रिवाज से पुनः यथास्थान स्थापित किया जा रहा है।
इस पावन आयोजन में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। आयोजन में सरपंच अजीत यादव, उपसरपंच सुरेश सेठ, समाजसेवी शीशराम यादव, ग्राम विकास कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, पूर्व अध्यक्ष आजाद सिंह यादव, मांगेराम यादव, कबूलसिंह, सुरेन्द्र सिंह, जयप्रकाश, विजय, सोमदत्त, अमन यादव, नीरज शर्मा, राजबाला, सुनीता, अनिता, रामकला, बिमला, सरोज, बीना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद रहे।