मौलावास में चतुर्थ तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह: 150 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

मौलावास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में रविवार को चतुर्थ तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम मुस्कान केयर और मेमोरियल सोसाइटी की ओर से आयोजित किया गया, जो शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंडावर विधायक ललित यादव रहे, जबकि अध्यक्षता ग्राम पंचायत जालावास के सरपंच अजीत सिंह यादव ने की। इस अवसर पर तहसील स्तरीय 150 मेधावी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह का मुख्य आकर्षण रही दिव्यांग छात्रा पायल यादव। जन्म के कुछ वर्षों बाद हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दोनों हाथ खो देने के बावजूद पायल ने हिम्मत नहीं हारी और पढ़ाई जारी रखी। हाल ही में आयोजित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2025 दिव्यांग परीक्षा में पायल ने 600 में से पूरे 600 अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया।

विधायक ललित यादव ने पायल की मिसाल पेश करते हुए कहा कि “प्रतिभा को तरसाने की आवश्यकता नहीं होती, मेहनती इंसान खुद अपना लोहा मनवा लेता है।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जाट बहरोड़ के सरपंच सुरेंद्र चौधरी,मोलावास के पूर्व सरपंच नरेंद्र यादव जीएम निर्माण बिल्डर बृजेश कुमार यादव, अध्यापक बाबूलाल सामरिया (नीमराना), एबीवीपी संभाग संयोजक अभिषेक कौशिक और वीरेंद्र यादव (फौलादपुर) मौजूद रहे। मंच संचालन लक्ष्मण ने किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष महेश कुमार, अमित कुमार और रमेश चंद सहित कमेटी सदस्यों द्वारा माला व साफा पहनाकर किया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं।