केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव नीमराना के रैफल्स यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए
दीक्षांत समारोह में 344 छात्र छात्राओं को डिग्री वितरित की गई

केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव नीमराना के रैफल्स यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए
दीक्षांत समारोह में 344 छात्र छात्राओं को डिग्री वितरित की गई

नीमराना (सुनील मेघवाल)

नीमराना जापानी जोन स्थित रैफल्स यूनिवर्सिटी में शनिवार को छठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की विधिवत शुरुआत हुई।छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्रियां प्रदान की गईं।
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया और युवाओं से देश सेवा में योगदान देने का आह्वान किया।यादव ने कहा कि डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियो को कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के विकास को लेकर मैं लगातार छोटे से बड़े विद्यालय और विश्वविद्यालय में जाता रहता हूं। हम क्षेत्र में ई-लाइब्रेरी के प्रयास को भी आगे बढ़ा रहे हैं। डिग्री जो है हमे एक व्यवसायिक रूप  में दक्षता हासिल की जाती हैं।
समारोह में रैफल्स यूनिवर्सिटी के निदेशक ने भूपेंद्र यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस गरिमामयी आयोजन में देश और विदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी मौजूद रहीं। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के न्यायाधीश जस्टिस दीपंकर दत्ता, एमार दुबई के संस्थापक हिज एक्सिलेंसी मोहम्मद अल्बर, गोम्बर फाउंडेशन के चेयरपर्सन विवेक गोम्बर तथा गोम्बर एजुकेशन फाउंडेशन की चेयरपर्सन वीना गोम्बर ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
समारोह में भाजपा नेत्री डॉक्टर अंजली यादव,इंदर यादव,बीजेपी जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी,नीलम यादव,विश्वविद्यालय के फैकल्टी, छात्र,अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।