MARUDHARHIND NEWS

नीमराना में बाबा शिव स्वरूप महाराज का 47वां मेला एवं भंडारा संपन्न

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र)नीमराना के बड़ा तालाब स्थित समाधि स्थल पर श्री श्री 1008 बाबा शिव स्वरूप महाराज जी (काली कमली वाले) की 47वीं वार्षिक पुण्यतिथि पर मेला एवं भंडारे का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव से किया गया।

यह आयोजन 7 जुलाई 2025 को भव्य रूप में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत 5 जुलाई को अखंड रामायण पाठ से हुई, जिसके बाद 6 जुलाई को भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें प्रसिद्ध कलाकारों और साजिंदों ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

7 जुलाई को ध्वजारोहण, हवन यज्ञ, और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में काफी गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में गुरु परंपरा और सेवा भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।

आयोजन का संचालन महंत आकाशगिरि महाराज और महंत मणिगिरि महाराज की देखरेख में हुआ। स्थानीय ग्रामवासियों, श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय जनता ने आयोजन में तन-मन-धन से सहयोग किया।

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सतीश मुद्गल, जगमाल सिंह थानेदार शाहजहांपुर, अमरनाथ गुप्ता,श्यामसुंदर शर्मा,कर्मपाल सिंह चौहान,बिल्लू सोनी, दुलीचंद शर्मा, बलवंत चौहान, राजेश गुप्ता, श्यामसुंदर सेन, सुधीर शर्मा, अशोक मुद्गल और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आयोजकों ने बताया कि बाबा शिव स्वरूप महाराज जी के आशीर्वाद और क्षेत्रवासियों के सहयोग से हर वर्ष यह आयोजन भव्यता से किया जाता है और भविष्य में भी इसे और अधिक विस्तार देने का संकल्प लिया गया है।