MARUDHARHIND NEWS

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 पुलिसकर्मी “कांस्टेबल ऑफ द मंथ” अवार्ड से सम्मानित

जयपुर, 11 अगस्त। जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुलिस आयुक्तालय में आयोजित कार्यक्रम में जुलाई माह 2025 के लिए उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन और समर्पण से कार्य करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को “कांस्टेबल ऑफ द मंथ” अवार्ड प्रदान किया।

जिला पूर्व – श्री कर्ण, पुलिस थाना मालपुरा गेट, ने ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कराया।

जिला पश्चिम – श्री घनश्याम, पुलिस थाना चौमू, ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़कर 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और एक ब्लैकमेलिंग मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया।

जिला उत्तर – श्री विनीत, पुलिस थाना गलतागेट, ने सावन माह में कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व व्यवस्था सुनिश्चित की और ड्यूटी में सतर्कता दिखाई।

जिला दक्षिण – श्री संजीव कुमार, चालक, पुलिस थाना मुहाना, ने ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल को तत्परता से अस्पताल पहुँचाया और अपराधियों की धरपकड़ में अहम योगदान दिया।

यातायात शाखा उत्तर – श्री सुमेर सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया और मौके पर यातायात को सुचारू करवाया।

अपराध शाखा – श्री भागचंद ने अपराध गोष्ठी, समीक्षा बैठक और अभियानों के दौरान किए गए कार्यों का विश्लेषण मेहनत व लगन से किया।

इन पुलिसकर्मियों की सेवा भावना, त्वरित कार्रवाई और जनता की सुरक्षा के प्रति समर्पण को देखते हुए इन्हें सम्मानित किया गया।