मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जालावास मनेठी में 79वें राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार यादव ने झंडारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं
मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान: विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान भामाशाहों के द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम: विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न आकर्षक एवं प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

पीटी पैरेड प्रदर्शन: विद्यार्थियों ने पीटी पैरेड प्रदर्शन भी किया।
आयोजन में उपस्थित गणमान्य नागरिक
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहित ग्राम पंचायत जालावास के सरपंच अजीत यादव, संरक्षक बहादुर सिंह एवं श्योचंद सिंह सहित ग्राम विकास समिति अध्यक्ष दयाराम यादव, विद्यालय की एसएमसी के अध्यक्ष सरजीत सिंह व समस्त विद्यालय स्टाफ और अन्य गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

विद्यालय प्राचार्य का संदेश
विद्यालय प्राचार्य प्रवीण कुमार यादव ने स्वाधीनता की लड़ाई में आहुति देने वाले देशभक्तों को याद करते हुए आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य शिक्षक सुनील कुमार शर्मा द्वारा किया गया। प्रसाद वितरण के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ।
