मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड प्रशासन द्वारा शुक्रवार को ऐतिहासिक तालाब मैदान में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, तहसीलदार विक्रम सिंह, डॉ. अंजलि यादव, मुंडावर के पूर्व विधायक मंजीत चौधरी, प्रधान संतोष यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, नीमराना थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा और विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं
ध्वजारोहण: कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान: इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 79 कर्मचारियों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान: कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी से राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।

स्वतंत्रता दिवस का महत्व
स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी की याद दिलाता है और हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सम्मान देने का अवसर प्रदान करता है। यह दिन हमें देशभक्ति और एकता की भावना से भर देता है और हमें राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।