India-Pakistan Relationship: पाकिस्तानी मंत्री इशाक डार (Muhammad Ishaq Dar) ने इस बात का संकेत दिया है कि नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सारे कारोबारी भारत के साथ व्यापारिक गतिविधियां फिर शुरू करना चाहते हैं.
India Pakistan Trade relations: पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद अब इस्लामाबाद की गद्दी पर काबिज नेता अपने मुल्क की खस्ता माली हालत (Pakistan economic crisis) को सुधारने के लिए भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को एक बार फिर से बहाल करने पर ‘गंभीरता’ से विचार कर रहे हैं. पाकिस्तान ‘गंभीरता’ के साथ भारत से व्यापार संबंधों को फिर बहाल करने पर विचार कर रहा है. विदेश मंत्री मुहम्मद इसहाक डार (Muhammad Ishaq Dar) के इस बयान से ऐसा लगता है कि पाकिस्तान, पड़ोसी देश के साथ राजनयिक रुख में संभावित बदलाव करना चाहता है. गौरतलब है कि भारत के साथ पाकिस्तान के व्यापारिक संबंध अगस्त, 2019 से निलंबित हैं.