IPL 2024: कौन हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम? खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से नहीं हैं कम

Andre Russell Wife​: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. आंद्रे रसेल ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि हर कोई हैरान रह गया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में आंद्रे रसेल ने बल्ले से आग उगलते हुए 25 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. आंद्रे रसेल ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाजों को आतंकित कर दिया.

आंद्रे रसेल जितने पॉपुलर हैं उतनी ही चर्चा उनकी वाइफ की भी होती है. आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम लौरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम लौरा के इस्टाग्राम पर 3 लाख 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.