‘क्वीन’ Kangana Ranaut का घर पैलेस से कम नहीं, 7 बेडरूम 7 बाथरूम वाले इस आशियाने की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Kangana Ranaut Manali House: कंगना रनौत का जन्म मनाली के मंडी जिले के छोटे से शहर बांबला मे हुआ था. आज वह इसी जिले से बीजेपी पार्टी से चुनाव भी लड़ने वाली हैं. खास बात तो हैं कि समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर बना कंगना रनौत का क्वीन साइज माउंटेन रिट्रीट मनाली के अट्रेक्शन का प्वाइंट्स में से एक है. सुंदर वादियों से घिरा यह घर बेशक हर किसी के लिए सपनों के आशियने जैसा है.