टाटा नेक्सन खरीदने जा रहे हैं? आ गए 5 नए वेरिएंट, कीमत भी कम

Tata Nexon New Variants: टाटा मोटर्स ने नेक्सन रेंज का विस्तार करते हुए पांच नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं. नए वेरिएंट नेक्सन के मौजूदा पेट्रोल और डीजल वर्जन में जोड़े गए एएमटी मॉडल हैं. टाटा मोटर्स के लिए ऐसा करना जरूरी जैसा हो गया था क्योंकि पिछले महीने नेक्सन की बिक्री में गिरावट देखी गई थी. 

नेक्सन के पेट्रोल लाइनअप में नेक्सन स्मार्ट+, प्योर और प्योर एस ट्रिम को नया ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दिया गया है, जो पहले क्रिएटिव ट्रिम में उपलब्ध था. डीजल रेंज में नेक्सन प्योर और प्योर एस ट्रिम में एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है. इस एडिशन के साथ ही नेक्सन को पांच नए वेरिएंट मिले.

नए वेरिएंट नेक्सन पेट्रोल स्मार्ट+ एएमटी की कीमत 10 लाख रुपये, नेक्सन पेट्रोल प्योर एएमटी की कीमत 10.50 लाख रुपये, नेक्सन पेट्रोल प्योर एस एएमटी की कीमत 11 लाख रुपये, नेक्सन डीजल प्योर एएमटी की कीमत 11.80 लाख रुपये और नेक्सन डीजल प्योर एस एएमटी की कीमत 12.30 लाख रुपये हैं.