BMW ने लॉन्च की iX xDrive50, कीमत 1.39 करोड़ रुपये; 635km रेंज

BMW iX xDrive50 Launch: BMW ने भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक iX xDrive50 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये BMW के सभी शोरूम्स पर उपलब्ध होगी और इसे भारत में पूरी तरह से तैयार गाड़ी (CBU) के रूप में लाकर बेचा जाएगा. iX xDrive50 को मल्टी कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सैफायर, एवेंटुराइन रेड और ऑक्साइड ग्रे शामिल हैं. इसके अलावा स्टॉर्म बे मेटैलिक पेंट फिनिश का भी ऑप्शन है.

डिजाइन की बात करें तो नई iX xDrive50 में BMW की पहचान मानी जाने वाली किडनी ग्रिल मौजूद है. साथ ही इसकी मस्कुलर लाइन्स इसे दमदार लुक देती है. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक SUV में अब तक की सबसे पतली बीएमडब्ल्यू हेडलाइट दी गई है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 22-इंच व्हील्स मिलते हैं. साथ ही, फ्रेमलेस डोर काफी अच्छे लगते हैं.