iPhone in China: इस बात के सबूत मिल रहे हैं कि चीन में काफी लोगों को अब iPhone उस तरह से पसंद नहीं आ रहा है जिस तरह से दुनिया के बाकी देशों के स्मार्टफोन यूजर्स को इसे लेकर दीवानगी है. स्मार्टफोन बाजार का विश्लेषण करने वाले काउंटरप्वाइंट रिसर्च की मानें तो, साल के पहले छह हफ्तों के दौरान, आईफोन की बिक्री पिछले साल की तुलना में 24 परसेंट कम हो गई है. इस डेटा के सामने आने के बाद से ही ये माना जाने लगा है कि चीन वालों को अब आईफोन चलाने में पहले की तरह रुचि नहीं रह गई है.
सालों तक रहा आईफोन का दबदबा
सालों तक चीन में हाई-एंड स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल का दबदबा रहा. किसी भी अन्य कंपनी के डिवाइस का iPhone की परफॉर्मेंस के सामने टिक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता था. हर कोई बस आईफोन ही खरीदना चाहता था. मिडिल क्लास हो या अपर क्लास, हर तरह के यूजर्स के बीच आईफोन की ऐसी दीवानगी ही जिसका कोई तोड़ नहीं था. हालांकि अब स्थिति बदल चुकी है और अब आईफोन की बिक्री में लगातार भारी गिरावट दर्ज की जा रही है जो कंपनी के लिए अच्छे संकेत नहीं है.