MARUDHARHIND NEWS

जिला कलक्टर ने ली नीमराना में उपखंड अधिकारियों की बैठक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े, सम्पर्क पोर्टल, राजस्व प्रकरणों और योजनाओं को लेकर दिए निर्देश

कोटपूतली–बहरोड़, 28 जून। जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने शनिवार को नीमराना उपखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने उपखंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों, विकास कार्यों, राजस्व प्रकरणों, बजट घोषणाओं और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शिविरों से पहले व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ ले सकें। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने लंबित प्रकरणों की सूची तैयार कर मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करें। राजस्व विभाग सीमाज्ञान, नामांतरण, कुर्रेजात, पट्टे एवं रास्तों से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करे, ग्रामीण विकास विभाग गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत लक्षित बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन करें। पीएचईडी विभाग पानी की टंकियों की सफाई, नल कनेक्शन व पाइपलाइन मरम्मत सुनिश्चित करे और चिकित्सा विभाग आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क दवा वितरण एवं टीकाकरण की सेवाएं मुहैया कराए। शिक्षा विभाग विद्यालय परिसरों की मरम्मत, स्वच्छता एवं विद्यार्थी हित के कार्य सरकार की मंशानुरूप सुनिश्चित करे।

जिला कलक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी शिविर में अनुपस्थित न रहे और उन्हें आवंटित समस्त कार्य जिम्मेदारी से करे अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने तलबी व लंबित राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने को कहा एवं बजट घोषणाओ और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कार्यों में प्रगति के बाते में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से हो और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो। उन्होंने संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों के विहित समय में निस्तारण के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. उन्होंने गिव अप अभियान के बारे में अपात्रों को एनएफएसए से नाम हटवाने के लिए जागरूक करने के लिए कहा साथ ही 31 अगस्त तक लक्ष्य प्राप्ति हेतु विशेष कार्य योजना के साथ कार्य करने को कहा.

इस दौरान उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह, तहसीलदार मांढण सुमित भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे!