MARUDHARHIND NEWS

राजकीय विद्यालय कायमपुराबास में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव, बालकों का हुआ तिलक-मालाओं से अभिनंदन

(कोटपूतली-बहरोड़), 1 जुलाई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कायमपुराबास  में नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ “प्रवेश उत्सव” के रूप में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवचेतना, आत्मविश्वास और विद्यालय के प्रति लगाव उत्पन्न करना था।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रजकेश खारडिया ने बालकों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व, अनुशासन और नियमितता की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बालकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी शैक्षणिक चुनौतियों के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। छात्रों के मस्तक पर तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह की नई लहर दौड़ गई। स्वागत की इस आत्मीयता ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार का अभिन्न हिस्सा होने का अनुभव कराया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रेरक प्रसंग सुनाए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिसर में सजीवता और उत्सव का माहौल देखने को मिला।

इस प्रवेश उत्सव ने न केवल बालकों के मन में उत्साह का संचार किया, बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी आस्था को भी सुदृढ़ किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य खारडिया ने समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस सत्र को उत्कृष्ट बनाएंगे और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे।

REPORT-SEETARAM GUPTA