कोटपूतली-बहरोड़, 15 जुलाई 2025




कोटपूतली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर बुधवार को जनाक्रोश देखने को मिला। वर्षों से कचरे के ढेर, गंदगी और बदबू के बीच जी रहे लोगों का धैर्य उस समय टूट गया, जब एक मृत शरीर को कचरे के ढेर के पास रखकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह दृश्य पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया और नगर परिषद प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर गया।
प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर नगर परिषद की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि कॉलोनी में महीनों से सफाई नहीं हुई है, जिससे सड़कें कचरे से अटी पड़ी हैं और बीमारी फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा।
स्थिति को बिगड़ता देख प्रशासन हरकत में आया। कोटपूतली तहसीलदार रामधन गुर्जर स्वयं मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे ग्रामीणों से शांतिपूर्ण संवाद किया। उन्होंने लोगों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सफाई कार्य शुरू करवाया, साथ ही शमशान भूमि के लिए भूमि आवंटन की मांग पर भी शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
तहसीलदार की संवेदनशीलता और त्वरित पहल से ग्रामीणों में विश्वास जगा। प्रशासन की सक्रियता देख प्रदर्शनकारियों ने शव को सम्मानपूर्वक उठाया और धरना समाप्त कर दिया। माहौल तनाव से निकलकर समाधान और सहयोग की दिशा में बढ़ गया।
यह घटना न केवल जनता के सजग होने का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब प्रशासन समय पर सुनवाई करता है, तो टकराव नहीं, समाधान की राह बनती है। इस अवसर पर कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा भी मय जाप्ते पहुचे ।
सीताराम गुप्ता, कोटपूतली-बहरोड़ से रिपोर्ट