MARUDHARHIND NEWS

स्वर्गीय मीरा आर्य की स्मृति में भामाशाह चिरंजी लाल आर्य ने बालिकाओं को शिक्षण सामग्री की भेंट दी, आदित्य बिरला ग्रुप ने वितरित किए पौधे

सरुंड (कोटपूतली), 15 जुलाई 2025 | संवाददाता – सीताराम गुप्ता

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरुंड में मंगलवार को एक प्रेरणादायक और भावनात्मक आयोजन का साक्षी बना, जब भामाशाह चिरंजी लाल आर्य ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय मीरा आर्य की पुण्य स्मृति में विद्यालय की छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया।

इस अवसर पर आयोजित  समारोह में विद्यालय परिवार ने भामाशाह चिरंजी लाल आर्य का फूलमालाओं और अभिनंदन पत्र के साथ आत्मीय स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि –
“इस प्रकार का सहयोग न केवल समाज के प्रति जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि हमारी बालिकाओं के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन का संदेश भी है।”

कार्यक्रम के दौरान आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा प्रदत्त वृक्षारोपण हेतु पौधों का वितरण भी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को किया गया। पर्यावरण संरक्षण के इस सराहनीय प्रयास के लिए विद्यालय परिवार की ओर से आदित्य बिरला ग्रुप का भी धन्यवाद और अभिनंदन किया गया।

प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ ने दोनों अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि –
“शिक्षा और पर्यावरण दो ऐसे स्तंभ हैं जिन पर समाज की स्थायी प्रगति निर्भर करती है। इस कार्यक्रम ने इन दोनों मूल्यों को एक साथ जोड़कर एक आदर्श प्रस्तुत किया है।”

समारोह का समापन राष्ट्रगान और सामूहिक आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। छात्राओं के चेहरों पर उल्लास और कृतज्ञता के भाव इस आयोजन की सार्थकता को दर्शा रहे थे।