MARUDHARHIND NEWS

जीणमाता मंदिर, टसकोला में कार्यकर्ता बैठक — सुरेंद्र चौधरी और जयराम गुर्जर का हुआ जोरदार स्वागत

कोटपूतली दक्षिण मंडल की टीम ने भव्य आयोजन कर दिखाया संगठनात्मक सामर्थ्य

कोटपूतली, 15 जुलाई।


टसकोला स्थित पावन जीणमाता मंदिर परिसर में कोटपूतली दक्षिण मंडल की कार्यकर्ता बैठक मंगलवार को उत्साह और एकजुटता के साथ आयोजित हुई। बैठक में नव नियुक्त जयपुर उत्तर देहात जिला मंत्री सुरेंद्र चौधरी और  जिला उपाध्यक्ष जयराम सिंह गुर्जर का भव्य स्वागत किया गया।

प्रवक्ता राजेश शर्मा, सुरेश गठाला और विनोद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शेखावत (आदाली) और उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा। कार्यकर्ताओं ने आयोजन के लिए पूरी टीम को आभार और बधाई दी।

इस मौके पर संगठन की एकजुटता, सक्रियता और आगामी योजनाओं को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ, जिससे क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला।

REPORT-SEETARAM GUPTA