लायंस क्लब कोटपूतली को मिली नई गौरवशाली उपलब्धि

कोटपूतली, 15 जुलाई 2025

लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 के प्रान्तपाल एमजेएफ लायन सुधीर बाजपेयी द्वारा लायंस क्लब कोटपूतली के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अरविंद मित्तल को प्रान्त स्तर पर नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई है। उन्हें “डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर फॉर क्लीनलिनेस” (District Advisor for Cleanliness) के पद पर मनोनीत किया गया है।

डॉ. मित्तल की सामाजिक सेवाओं, पर्यावरणीय स्वच्छता एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सतत सक्रियता और योगदान को देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है। उनके मनोनयन से न केवल लायंस क्लब कोटपूतली में उत्साह की लहर है, बल्कि यह स्थानीय क्लब के लिए गर्व की बात भी है कि उसके एक सक्रिय सदस्य को प्रान्त स्तर पर स्वच्छता जैसे अहम दायित्व का नेतृत्व करने का अवसर मिला है।

लायंस क्लब कोटपूतली के सभी सदस्यों ने इस उपलब्धि पर डॉ. अरविंद मित्तल को बधाई दी और उनके नेतृत्व में स्वच्छता मिशन को नई दिशा देने का विश्वास व्यक्त किया।

REPORT-SEETARAM GUPTA