खरीफ अभियान अन्तर्गत एक दिवसीय पशुपालक गौष्ठी का आयोजन हुआ।

अलवर।(मनोज बेनीवाल)आत्मा योजना के अन्तर्गत परियोजना उपनिदेशक आत्मा एवं पशुपालन विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में ब्लॉक लक्ष्मणगढ एवं मालाखेडा पशुपालन के नोडल कार्यालय द्वारा खरीफ अभियान के अन्तर्गत एक दिवसीय पशुपालक गौष्ठी का आयोजन किया गया। प्रत्येक गौष्ठी में 100 पशुपालको द्वारा भाग लिया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ राजीव मित्तल वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी के अनुसार गौष्ठी में सौ पशुपालकों सहित गौष्ठी प्रभारी डॉ राकेश कुमार मीना, डॉ मुरारीलाल सहित उपनिदेशक आत्मा योजना अलवर राजेन्द्र खंडेलवाल, संदीप, गौरव, मनोज जैन सहित कृषि विभाग, होर्टिकल्चर एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के अधिकारीयों ने कार्यक्रम में पशुपालकों को पशु रोगों, कृषि एवं बागवानी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। डॉ मित्तल द्वारा वर्तमान में खुरपका-मुंहपका रोग, ब्रसीला रोग, एवं पी.पी.आर रोग का टीकाकरण करानें के लिए प्रेरित कर सभी पशुओं के टीका लगवाने के लिए जानकारी प्रदान कर जिलें को रोग मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की एवं सभी पशुओं के टैग लगवा कर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया । बारिष के मौसम में पशुओं की देखभाल करने एवं पशु प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

आत्मा योजना के उपनिदेशक राजेन्द्र खंडेलवाल के द्वारा आत्मा योजना से जुडी सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर विशेष रूप से पशुपालकों के भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जानकारी प्रदान की गयी। सभी वक्ताओ के विषय विशेषज्ञो द्वारा पशु आहार, पशु प्रबंधन, पशुओं की नस्लों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। सभी पशुपालको को भोजन जलपान कराने के बाद कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी डॉ राकेश मीना एवं डॉ मुरारीलाल के द्वारा सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया गया।