मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र, नीमराना में कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीमराना व आसपास के गांवों से आए करीब 100 किसानों ने सहभागिता की।
संगोष्ठी की अध्यक्षता बहरोड़ की कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण) रेणु चौधरी ने की। उन्होंने किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी डॉ. हनुमान प्रसाद शर्मा (माजरी कलां) ने जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं — जैसे फार्म पॉन्ड, पाइपलाइन, फव्वारा संयंत्र आदि — के बारे में जानकारी साझा की।

अर्चना सिरोहीवाल (सहायक कृषि अधिकारी, नीमराना) ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभों और इसके आवेदन की प्रक्रिया से किसानों को अवगत कराया। वहीं नरसी लाल यादव (सहायक कृषि अधिकारी) ने फसलों को बेसहारा पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी अनुदान योजना पर प्रकाश डाला।
डॉ. सतपाल यादव (पशु चिकित्सा नोडल अधिकारी, नीमराना) ने पशुओं में मौसमी बीमारियों और उनके रोकथाम के उपायों पर किसानों को जागरूक किया।

डॉ. हरिकृष्ण प्रभात (PNB कृषक प्रशिक्षण केंद्र) ने सब्जी उत्पादन तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही जेपी मीणा (निदेशक, आरसेटी अलवर) ने किसानों को वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग सेवाओं के उपयोग के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में FTC नीमराना की डॉ. पूनम ने फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी साझा की। विशेषज्ञों द्वारा खरीफ फसलों की उन्नत तकनीक, जैविक खेती, मौसम अनुकूल खेती और पशु आहार प्रबंधन पर भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान एक कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें आधुनिक कृषि यंत्र, जैविक खाद व उन्नत बीजों का प्रदर्शन किया गया। किसानों ने इस संगोष्ठी को अत्यंत लाभकारी और ज्ञानवर्धक बताया। इस मौके पर कृषि विभाग, पशुपालन विभाग और पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्रीय किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
