कोटपूतली-बहरोड़।


बहरोड़ सदर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर मय ट्रॉली की चोरी का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा वाहन भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 22 जून 2025 की रात ग्राम ढींढोर से एक व्यक्ति का सोनालिका ट्रैक्टर और ट्रॉली अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध की पहचान की।
पुलिस ने पूछताछ के लिए ढूघेड़ा, थाना नीमराना निवासी रोहित उर्फ रोकी पुत्र लीलाराम जाति मेघवाल को दस्तयाब किया, जिसने पूछताछ में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करना स्वीकार किया। बाद में पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर चोरी गया वाहन भी जब्त कर लिया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी रोहित पर पूर्व में भी आपराधिक मामला दर्ज है। वह थाना नीमराना में धारा 303(2) बीएनएस व एमएमडीआर एक्ट के तहत एक प्रकरण में आरोपित रह चुका है, जिसकी चार्जशीट भी न्यायालय में प्रस्तुत हो चुकी है।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, उप पुलिस अधीक्षक कृतिका यादव के निर्देशन में थानाधिकारी सुबेसिंह यादव के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रामकरण, कांस्टेबल मोहनलाल, रोशनलाल तथा साइबर सेल से कांस्टेबल देशराज की भूमिका उल्लेखनीय रही। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क की जांच भी जारी है।
REPORT-SEETARAM GUPTA