कोटपूतली।(सीताराम गुप्ता)


गैलेक्सी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोरधनपूरा कोटपुतली ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय की छात्रा दिव्या पुत्री रतीराम का चयन देवनारायण योजना के अंतर्गत सीकर के प्रतिष्ठित विद्यालय में कक्षा 6वीं में निशुल्क प्रवेश हेतु हुआ है।
वहीं दूसरी ओर, अनुष्का यादव पुत्री विजयपाल यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इसी के साथ एक ही शैक्षणिक सत्र में कक्षा 6वीं के कुल आठ विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में चयन कर गैलेक्सी स्कूल ने अभूतपूर्व उपलब्धि दर्ज की है। यह उपलब्धि विद्यालय को इस क्षेत्र का एकमात्र ऐसा संस्थान बनाती है जिसने एक सत्र में इतने अधिक चयन सुनिश्चित किए हों।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमर सिंह यादव ,सचिव नवीन यादव तथा प्रधानाचार्य अनिल रावत सहित समस्त स्टाफ ने चयनित विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में अभिभावकगण व शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। यह सफलता गैलेक्सी स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पित प्रयासों का प्रमाण है।
REPORT – KOTPUTLI