मोतीझील शिव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का संगम: श्री श्री 1008 पीर बाबा रघुनाथ जी महाराज की 8वीं वर्षी पर श्रद्धालुओं ने की आरती और भजनों का गुणगान

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना श्रावण माह की शिवरात्रि, बुधवार को मोतीझील स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्री श्री 1008 पीर बाबा रघुनाथ जी महाराज की 8वीं पुण्यतिथि (वर्षी) पर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर दीप प्रज्वलित किए और भजनों की सुरमयी धारा के साथ बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।


कार्यक्रम में राजस्थान मेघवाल परिषद कोटपुतली-बहरोड़ के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें तेज सिंह हवलदार, सुरेश चंद रेवाड़िया (जिला अध्यक्ष), राजू सिंह सामरिया (जिला उपाध्यक्ष), नोतराम (जिला सचिव), मायादेवी (महिला जिला अध्यक्ष), सुमेर सिंह सामरिया (जिला संगठन मंत्री) प्रमुख रहे।
इसके अलावा कैलाशचंद मोरोडिया, जयदयाल सामरिया थानेदार, थावरमल, रामसिंह बाबूजी, भूपसिंह ठेकेदार, घासीराम, व अन्य गणमान्यजन एवं श्रद्धालु महिलाएं जैसे सुनिता देवी, मीरा देवी, चमली देवी, मंजू देवी, मौसम देवी, सवित्री देवी, प्रेमदेवी, मायादेवी, बनारसी देवी आदि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।


सभी ने बाबा रघुनाथ जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उनके जीवन और शिक्षाओं को स्मरण करते हुए भजन कीर्तन किया। कार्यक्रम में आध्यात्मिक वातावरण ने श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।