MARUDHARHIND NEWS

नीमराना में दो दिवसीय संस्था प्रधान वाक् पीठ सत्रारंभ सम्पन्न, नवगठित फोरम को मिली नई कमान

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना में रविवार को दो चरणों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित, जीएसएस व केबल मरम्मत कार्य के चलते कटौती

नीमराना में रविवार, 27 जुलाई 2025 को बिजली उपभोक्ताओं को दो चरणों में विद्युत कटौती का सामना करना पड़ेगा। कनिष्ठ अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि यह कटौती 33 केवी जीएसएस व फीडरों की मरम्मत एवं अंडरग्राउंड केबल कार्य के कारण की जा रही है।

पहला चरण:
सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
इस अवधि में 33 केवी फीडर नम्बर 3 फ्रॉम 220 केवी जीएसएस नीमराना तथा 33/11 केवी आशियाना जीएसएस से जुड़े सभी 11 केवी फीडर — आशियाना, रिको, फोर्ट, बावड़ी, और काली पहाड़ी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र:
33 केवी बावीन
श्रीजी कोर्ट फेब,एमडी इंडस्ट्रीज,आशियाना आंगन,
आशियाना ग्रीन हिल,रीको कॉलोनी,
श्रीराम प्लाजा,गणपति आर्केड,नीमराना शहर,काली पहाड़ी आदि

दूसरा चरण:
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
33/11 केवी नीमराना जीएसएस से जुड़े फीडरों की मरम्मत के चलते रीको फेज 1, 2, 3, डेडिकेटेड फीडर PRCM, श्रीकृष्णा टावर, व नीमराना ग्रामीण क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी।

प्रभावित क्षेत्र:

हनुमान मंदिर कॉम्प्लेक्स,नीमराना मोड़,थाना परिसर,श्रीकृष्णा टावर,
रिको कॉम्प्लेक्स (सामने क्षेत्र सहित),
तहसील कार्यालय,
एसडीएम ऑफिस,ग्राम न्यायालय आदि।