हरियालो राजस्थान अभियान के तहत कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस का वृक्षारोपण महाअभियान — 1301 पौधे लगाए गए“एक पेड़ मां के नाम” संकल्प के साथ 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

कोटपूतली, 29 जुलाई 2025।(सीताराम गुप्ता)

राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी पर्यावरणीय पहल ‘हरियालो राजस्थान’ (एक पेड़ मां के नाम) के अंतर्गत आज कोटपूतली-बहरोड़ जिले के ग्राम मोहनपुरा-जोधपुरा स्थित 18 बीघा पुलिस भूमि पर वृक्षारोपण महाअभियान का भव्य आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, जवानों, समाजसेवियों और ग्रामीणजनों की सक्रिय भागीदारी रही।

इस अवसर पर कुल 1301 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना शालिनी राज, पुलिस उप अधीक्षक कोटपूतली राजेन्द्र कुमार बुरड़क, विराटनगर शिप्रा राजावत, बहरोड़ कृतिका यादव, नीमराना सचिन शर्मा, थाना अधिकारी कोटपूतली राजेश कुमार शर्मा, सहित जिले के सभी थानाधिकारी, अपराध सहायक, पुलिस गार्ड, तथा स्थानीय ग्रामीणजनों ने सहभागिता की।

इस अभियान में दादूपंथी रूडीकला मंदिर के महंत प्रहलाद दास विशेष रूप से उपस्थित रहे और पुलिस विभाग के इस पर्यावरणीय प्रयास की सराहना की।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि जिले में कुल 10,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना परिसरों और कार्यालयों में अधिकाधिक पौधारोपण करें।

उन्होंने कहा कि “यह केवल पौधे लगाने का अभियान नहीं, बल्कि समाज में हरित चेतना और भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।”