नीमराना में बीएलओ और सुपरवाइजरों का विशेष गहन प्रशिक्षण सम्पन्न, मतदाता पुनरीक्षण की मिली जिम्मेदारी

मरुधरहिंदन्यूज(रमेशचंद्र) नीमराना भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर व जिला निर्वाचन अधिकारी खैरथल-तिजारा के आदेश की अनुपालना में बुधवार को पंचायत समिति नीमराना के सभाकक्ष में मतदान केन्द्र संख्या 1 से 49 तक के बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) एवं BLO सुपरवाइजरों के लिए एक दिवसीय विशेष गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ को उनके पदीय दायित्वों और फील्ड गतिविधियों के लिए आवश्यक जानकारी देना था। कार्यक्रम की शुरुआत विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर कालूराम सिरोहीवाल (प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घीलोठ) द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछली बार विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2002 में हुआ था और अब 23 वर्षों बाद यह प्रक्रिया पुनः शुरू की जा रही है। सिरोहीवाल ने बताया कि बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता पहचान के लिए सरल गणना प्रपत्र भरवाना है और जरूरी दस्तावेज एकत्रित करने हैं। इसके बाद मास्टर ट्रेनर दिनेश कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलारपुर) ने बीएलओ की नियुक्ति, संवैधानिक, वैधानिक और दण्डात्मक प्रावधानों के साथ-साथ ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सृष्टि जैन ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखते हुए समयबद्ध तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम नीमराना महेन्द्र यादव, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा मुण्डावर निर्वाचन शाखा के कार्मिक उपस्थित रहे।