शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास चालक को नींद की झपकी बनी हादसे की वजह: कंटेनर नाले पर लटक गया, बाल-बाल बची चालक की जान

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास आज गुरुवार सुबह करीब 4बजे बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से चावल भरकर गुजरात के गांधीनगर जा रहा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर बरसाती नाले पर बने छोटे पुल पर जाकर फंस गया। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।


हाईवे पेट्रोलिंग टीम के इंचार्ज प्रमोद व महेश यादव ने बताया कि यह घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजे की है। कंटेनर चालक को नींद की झपकी आने के चलते वाहन का संतुलन बिगड़ गया और टोल प्लाजा से पहले बने छोटे बरसाती नाले की निकासी पुल पर जाकर वह लटक गया। संयोग अच्छा रहा कि इस दौरान पीछे कोई वाहन नहीं आ रहा था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


गौरतलब है कि कंटेनर पूरी तरह पुल के ऊपर झूल गया था। हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और कंटेनर को हटाने के लिए क्रेन मंगवाई गई। हादसे में चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।