अशोक सुरेलिया के जन्मदिवस पर पर्यावरण को समर्पित भव्य पौधारोपण कार्यक्रम


कोटपूतली-बहरोड़।

भाजपा जयपुर उत्तर देहात के कार्यालय मंत्री अशोक सुरेलिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एक प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण की भावना से जुड़े इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाते हुए सैकड़ों पौधे रोपे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक सुरेलिया ने स्वयं पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निजी खुशी को समाज और प्रकृति की भलाई में बदलना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाए और कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए।

इस अवसर पर प्रवीण बांसल, प्रफुल रमण, अरविंद वर्मा, खुशीराम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण करते हुए हरियाली को बढ़ावा देने और पौधों की देखरेख का संकल्प लिया।

पौधारोपण स्थल पर पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम के दौरान “पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ” और “हरित राजस्थान – स्वच्छ भारत” जैसे नारों के साथ जनजागरूकता का वातावरण बना।

REPORT- SEETARAM GUPTA