मोती डूंगरी से आशीर्वाद लेकर शुरू हुआ जन्मदिन, विधायक हंसराज पटेल का कोटपूतली में ऐतिहासिक स्वागत — 11000 पौधे वितरित, कार्यकर्ताओं ने माला, साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान

हाउसिंग बोर्ड मैदान में उमड़ा जनसैलाब, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण; विधायक बोले — “मेरे दरवाजे 24 घंटे जनता के लिए खुले हैं, जीवनभर सेवा में रहूंगा समर्पित”

कोटपूतली।


कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल के जन्मदिवस पर शुक्रवार को कोटपूतली क्षेत्र में ऐतिहासिक और जनसेवा से जुड़ा आयोजन देखने को मिला। दिन की शुरुआत जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना और आशीर्वाद से हुई, जिसके बाद जैसे ही विधायक कोटपूतली पहुंचे, रास्ते भर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया।

मुख्य आयोजन कोटपूतली के हाउसिंग बोर्ड मैदान में हुआ, जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। माला पहनाकर, पारंपरिक साफा पहना कर, गुलदस्ते और भव्य स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यकर्ताओं ने विधायक का आत्मीय सम्मान किया। 21 किलो की विशाल माला ने इस स्वागत को और भी गौरवपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम में विधायक हंसराज पटेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,

> “जब से मुझे कोटपूतली की सेवा का अवसर मिला है, मैंने क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। आज भी हर सड़क, हर मोहल्ला, हर गांव मेरी प्राथमिकता में है। जब तक विधायक रहूंगा, दिन-रात जनसेवा में तत्पर रहूंगा। मेरे दरवाजे 24 घंटे जनता के लिए खुले हैं — यह मेरा संकल्प है, मेरा धर्म है।”

इस आयोजन को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए 11000 पौधे वितरित किए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश गया। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

सुरक्षा और प्रबंधन की जिम्मेदारी कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में शानदार ढंग से निभाई गई। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र बुरडक, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित होकर जन्मदिन की बधाई प्रेषित की।

यह आयोजन न केवल विधायक हंसराज पटेल का जन्मदिन समारोह था, बल्कि जनता के अटूट विश्वास, जनसेवा की भावना और सामाजिक जागरूकता का एक जीवंत उदाहरण बन गया। कोटपूतली ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब नेतृत्व ईमानदार हो, तो जनसमर्थन खुद ब खुद उमड़ पड़ता है।

REPORT-SEETARAM GUPTA