थाना प्रबंधन से लेकर अपराध नियंत्रण तक, जिले की कानून-व्यवस्था को नई दिशा दे रहे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई
कोटपूतली-बहरोड़।


जिले के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कार्यग्रहण करते ही प्रशासनिक सख्ती और जनसंपर्क की नई लकीर खींच दी है। अपराधों पर नकेल कसने के साथ-साथ आमजन में पुलिस की साख और भरोसे को फिर से मजबूत करने के लिए वे पूरे जोश और एक्शन के साथ मैदान में डटे हुए हैं।
एसपी विश्नोई लगातार जिलेभर के थाना क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जहाँ वे न सिर्फ थाना प्रभारियों के साथ गहन बैठकें कर रहे हैं, बल्कि पेंडिंग मामलों की समीक्षा से लेकर हर थाने की कार्यप्रणाली का सूक्ष्म निरीक्षण भी कर रहे हैं। थाना स्टाफ को अपराध नियंत्रण, समयबद्ध विवेचना, सजग पेट्रोलिंग और आमजन से सम्मानजनक व्यवहार की स्पष्ट हिदायत दी जा रही है।
इसके साथ ही, देवेंद्र कुमार विश्नोई की अगुवाई में “जन संवाद” कार्यक्रम भी जोर पकड़ रहे हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर कस्बाई इलाकों तक लोगों की समस्याएं सीधे सुनकर मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। रात्रि गश्त, पैदल मार्च और सीसीटीवी मॉनिटरिंग जैसी योजनाएं अब ज़मीनी स्तर पर तेज़ी से अमल में लाई जा रही हैं।
विशेष बात यह है कि वे थानों में सिर्फ आदेश देने वाले अफसर नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर खुद व्यवस्था को परखने वाले नेतृत्वकर्ता के रूप में सामने आए हैं। चाहे वह रात्रि चौपाल हो या थाना परिसर का औचक निरीक्षण — हर गतिविधि में उनकी सक्रियता पुलिस महकमे में नई ऊर्जा का संचार कर रही है।
जनता का विश्वास जीतने और अपराधियों में डर पैदा करने की दिशा में यह सक्रियता कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस को एक नई पहचान दिला रही है। आमजन अब पुलिस को एक संरक्षक के रूप में देख रहे हैं, न कि एक दूरी पर खड़ी व्यवस्था के रूप में। यही परिवर्तन एसपी विश्नोई की कार्यशैली की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
REPORT-SEETARAM GUPTA(KOTPUTLI)