MARUDHARHIND NEWS

शाहजहांपुर में ‘ए होम डेकोर फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक शोरूम’ का भव्य शुभारंभ

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर कस्बे के बिजवाड़ चौहान रोड स्थित श्री श्याम स्किन एलर्जी क्लीनिक के पास रविवार को ‘ए होम डेकोर फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक शोरूम’ का भव्य शुभारंभ किया गया। शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुंडावर विधायक ललित यादव ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी गिरिराज यादव मास्टर, कांग्रेस जिला महासचिव अशोक मुदगल, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा, फौलादपुर के पूर्व सरपंच मेहर चंद यादव एवं शाहजहांपुर के उप सरपंच करणसिंह मीणा मौजूद रहे।

शोरूम के संचालक युसूफ खान ने बताया कि कस्बे में विवाह एवं घरेलू उपयोग के लिए एक ही स्थान पर उच्च गुणवत्ता का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते दामों में उपलब्ध कराने की दिशा में यह पहल की गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत युसूफ खान, मुसद्दीलाल बाबूजी, डॉ. फतेह मोहम्मद, श्री श्याम स्किन एलर्जी क्लीनिक के संचालक डॉ. शुभम कौशिक, नसीब खान व इमामुद्दीन ने पारंपरिक साफा, माला और मोमेंटो भेंट कर किया। इस शुभ अवसर पर गार्गी महिला कॉलेज के संचालक भीम सिंह यादव, शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा, कांस्टेबल विजय यादव, उपेंद्र जोशी, नाहर सिंह चौहान, यादव मेडिकल फौलादपुर के मनोज यादव, सरजीत यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।