
ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर:
शातिर लुटेरों की गैंग का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार – स्कूटी व नगदी चोरी का खुलासा
जयपुर, जवाहर नगर। पुलिस थाना जवाहर नगर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन व नगदी चोरी करने वाली शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरोह का सरगना अमन इस्लाम गिरफ्तार हुआ है, जिससे चोरी गई एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है। गिरोह के अन्य तीन सदस्य रईस, तौहिद और अनस उर्फ जोहेब उर्फ भूरा की तलाश जारी है।
पीड़ित व्यापारी लोकेश भागवानी ने बताया कि आरोपियों ने पहले काम मांगने के बहाने दुकान की रैकी की, फिर पीछा कर 30 जुलाई की रात सर्वानंद मार्केट से 2.80 लाख रुपये से भरी स्कूटी चुरा ली। पुलिस ने तकनीकी व मुखबिरी से कार्रवाई कर अमन को शास्त्री नगर से पकड़ा।
बरामद: एक्टिवा स्कूटी RJ 14 JU 9750
धारा: 303(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज
टीम में शामिल अधिकारी:
महेश चंद्र (थानाधिकारी), प्रहलाद नारायण (SI), मुकेश कुमार, अशोक कुमार, धर्मपाल (कांस्टेबल)