जाट बहरोड़ में कलश यात्रा के साथ दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का शुभारंभ: बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड के जाट बहरोड़ गांव स्थित बाबा भगवान दास मंदिर परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 101 महिलाओं द्वारा सिर पर कलश रखकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुई, जो मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पर संपन्न हुई।

बाबा भगवान दास बी.एड. कॉलेज के निर्देशक सुभाष चौधरी और कांग्रेस नेता बिजेंद्र सिंह महलावत ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में बुधवार को क्षेत्र के 18 गांवों के लिए विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। इसके लिए करीब 30 हलवाइयों द्वारा प्रसाद स्वरूप लड्डू, सब्जी आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। भंडारे के आयोजन हेतु 2 से 3 बीघा खेत में सफाई कर टेंट लगाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख श्रद्धालु एवं गणमान्यजन में भगवान दास मंदिर महंत रविदास महाराज, पूर्व सरपंच रमेश तक्षक, मांगे राम नंबरदार, बी.बी.डी. बी.एड कॉलेज निर्देशक सुभाष चौधरी, अखिलेश शास्त्री, सुरेंद्र जोशी, रोहिताश लंबरदार, सुरेंद्र सरपंच, सतवीर चौधरी (पूर्व जिला पार्षद), हिम्मत सिंह सूबेदार, बी.बी.डी.स्कूल संस्थापक अशोक तक्षक,चुन्नीलाल, यादराम पंच आदि सहित काफी श्रद्धालु मौजूद रहे।

इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और पूरे वातावरण में भक्ति की भावना व्याप्त है।