कोटपुतली बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तारी के बाद जनता में पुलिस के प्रति बढ़ा विश्वास
कोटपूतली।(सीताराम गुप्ता)

बानसूर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के पचास हजार का इनामी मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में की गई। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को आरोपी कृष्ण पहलवान को कोटपूतली में परेड करवाई गई, जिससे जनता में पुलिस की सक्रियता और अपराध के खिलाफ सख्ती का साफ संदेश गया है।
आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
परेड के दौरान आरोपी को पुलिस जाब्ते के साथ लाया गया, जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों में चर्चा बनी रही। यह परेड जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से करवाई गई।
एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कहा है कि जिले में अपराध और अपराधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।