खैरथल तिजारा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) मुंडावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंडावर ने खैरथल तिजारा का नाम बदलकर भारत हरी नगर करने के सरकार के निर्णय की कड़ी निंदा की है। उनका मानना है कि यह कदम खैरथल के विकास को रोकने के लिए एक घातक प्रयास है और जनता के साथ धोखा एवं छलावा का षड्यंत्र है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान क्या कहा गया?

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि जिला का नाम खैरथल तिजारा और मुख्यालय खैरथल कस्बा ही रखा जाए।

ज्ञापन सौंपा गया

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंडावर ने राजस्थान सरकार के उपखंड अधिकारी मुंडावर को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें यह जानकारियां दी गई हैं। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया है।

क्या है मामला?

खैरथल तिजारा एक ऐतिहासिक मंडी है, और कांग्रेस का मानना है कि नाम बदलने से इसका महत्व और पहचान प्रभावित होगी। सरकार के इस निर्णय को लेकर क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है।