श्रावणी उपाकर्म पर्व पर ज्ञान ज्योति गुरुकुलम में उपनयन व वेदारंभ संस्कार जारी,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले—भारतीय संस्कृति की जड़ें संस्कारों में ही हैं

रिवाला धाम/कोटपूतली

श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को ज्ञान ज्योति गुरुकुलम रिवाला धाम  कोटपूतली में उपनयन (यज्ञोपवीत) एवं वेदारंभ (मेखला) संस्कार का भव्य आयोजन चल रहा है। यज्ञ श्री गणेशानंद महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संस्कारों की प्रक्रिया सम्पन्न हो रही है।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़ें हमारे संस्कारों में ही हैं, जो पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे समाज को मजबूत बनाती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल परंपराओं का संरक्षण होता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों में नैतिकता, अनुशासन और देशप्रेम की भावना भी जागृत होती है।
कार्यक्रम में कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, अन्य विधायकगण, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। अध्यक्षता पतंजलि ग्रामोद्योग के महामंत्री डॉ. यशदेव शास्त्री कर रहे हैं। सुबह 10 बजे प्रारंभ हुए इस आयोजन में धार्मिक उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसाद रखा जाएगा।

रिपोर्ट -सीताराम गुप्ता(कोटपूतली)