
अभिनव राजस्थान पार्टी के संस्थापक और कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. अशोक चौधरी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नागौर से जाट नेता डॉ. चौधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की मॉनिटरिंग तथा किसानों को समय पर मुआवजा दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने खींवसर चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में भी सक्रिय सहयोग दिया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में पार्टी में शामिल होने का उनका निर्णय, प्रदेश में भाजपा के प्रति बढ़ते जनविश्वास को दर्शाता है।