MARUDHARHIND NEWS

गंडाला में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना थाना क्षेत्र के गंडाला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति भूपेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:

आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी मंजिता शर्मा के चरित्र पर शक था, जिसके कारण दोनों के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में आकर भूपेश ने चुन्नी से पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी।

आरोपी की गिरफ्तारी:

हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को डिटेन कर पूछताछ शुरू की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी की स्थिति:

आरोपी पति शराब का आदी था और लाखों रुपये के कर्ज में डूबा हुआ था, जिससे वह मानसिक तनाव में भी था। उसने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दे दिया ।