कोटपूतली-बहरोड़




। जिले में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन कोटपूतली-बहरोड़ में हुआ, जहां उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड को सलामी दी। पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की प्रभावशाली प्रस्तुति ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इसके बाद विद्यालयी बालक-बालिकाओं ने आकर्षक पीटी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से समारोह में रंग भर दिए।
समारोह में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और वीरांगनाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे शहीदों के बलिदान को स्मरण करने और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को दोहराने का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास और किसानों के हित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख किया।
दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति, गौरवशाली इतिहास और लोक परंपराएं हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। आने वाली पीढ़ी को देशभक्ति और अनुशासन की शिक्षा देना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की प्रगति में सक्रिय भागीदार बनें और नशा, भ्रष्टाचार एवं सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।
समारोह में जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, विधायक हंसराज पटेल, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार देवयुष, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गीत ‘जन गण मन’ गूंजते ही समारोह स्थल देशभक्ति के रंग में रंग गया और सभी के चेहरों पर गर्व एवं उल्लास साफ झलक रहा था।