MARUDHARHIND NEWS

लघु उद्योग भारती नीमराना ने 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

 मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना लघु उद्योग भारती, नीमराना इकाई ने शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ सागर रत्न प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी परिसर में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे लघु उद्योग भारती प्रदेश संरक्षक के.के. यादव, इकाई सचिव सुनील जुनेजा और अध्यक्ष शशांक भारद्वाज ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। तिरंगा फहरते ही वातावरण वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।


समारोह का संचालन अध्यक्ष शशांक भारद्वाज ने किया। उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए सभी को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष किरोड़ी लाल सिकंदर, गुरंदर नाथ भारद्वाज, अश्विनी झा, हितेश, दिनेश, नरेंद्र, सुनीता, रामस्वरूप सहित अनेक उद्योगपति और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सागर रत्न प्रोडक्शन प्रा. लि. और टेबल वेयर यूनिट के अधिकारी एवं कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। अंत में सामूहिक राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ और स्वतंत्रता दिवस की खुशी को अविस्मरणीय बना गया।