स्काउटिंग से ही संस्कार और सेवा का मार्ग प्रशस्त होता है – जयपुर जिला अधिवेशन में मुकेश गोयल ने गूंजाया संदेश

चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन में प्रतिवेदन अनुमोदित, स्काउट-गाइडरों और भामाशाहों का हुआ सम्मान

जयपुर, 21 अगस्त।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड, जिला मुख्यालय जयपुर का चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन सनशाइन रिजॉर्ट कोटपूतली में बड़े उत्साह और अनुशासनपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता जिला प्रधान मुकेश गोयल ने की, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चोमू रामलाल शर्मा रहे। इस अवसर पर पूर्व स्टेट कमिश्नर रघुवीर सिंह शेखावत, राज्य संगठन आयुक्त पूर्ण सिंह शेखावत, जिला सचिव गिरिराज पारीक, जिला कोषाध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा, उपप्रधान राधेश्याम, गिरधारी लाल शर्मा और अभय सिंह शेखावत सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे।

मुकेश गोयल का प्रेरक उद्बोधन

अधिवेशन को संबोधित करते हुए जिला प्रधान मुकेश गोयल ने कहा कि “स्काउट और गाइड संगठन अनुशासन, सेवा और नेतृत्व की पाठशाला है। हमारा संकल्प है कि जयपुर जिले के प्रत्येक विद्यालय तक स्काउटिंग की पहुंच हो। जब हर बच्चा सेवा और कर्तव्यनिष्ठा से जुड़ेगा तो समाज और राष्ट्र स्वतः प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। मैं सभी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह करता हूं कि बच्चों को इस मार्ग पर निरंतर प्रेरित करें।”

मुख्य अतिथि रामलाल शर्मा का संदेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चोमू रामलाल शर्मा ने कहा कि “आज शिक्षा के साथ संस्कार और सेवा की भावना का समावेश अत्यंत आवश्यक है। स्काउटिंग बच्चों को जिम्मेदारी, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग बनाती है। जयपुर जिले के स्काउट्स और गाइड्स सेवा कार्यों में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।”

स्काउटिंग सेवा ही सर्वोपरि – रघुवीर सिंह शेखावत

पूर्व स्टेट कमिश्नर रघुवीर सिंह शेखावत ने कहा कि “स्काउटिंग हमें सिखाती है कि सेवा ही सर्वोपरि धर्म है। जब बालक-बालिकाएं इस भावना के साथ कार्य करते हैं तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन स्वाभाविक है।”

प्रेरणा और आत्मनिर्भरता का आंदोलन – पूर्ण सिंह शेखावत

राज्य संगठन आयुक्त पूर्ण सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि “स्काउटिंग एक ऐसा आंदोलन है जो जीवनभर प्रेरणा देता है। यह केवल बच्चों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर व्यक्ति को अनुशासन, सहयोग और आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखाता है।”

कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहयोग

इस अधिवेशन को सफल बनाने में सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दामोदर प्रसाद शर्मा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड नीता शर्मा, सीओ स्काउट शरद शर्मा और सीओ गाइड रितु शर्मा का विशेष योगदान रहा। स्थानीय संघ जालसू ने पूरे समर्पण और कड़ी मेहनत से अधिवेशन को सफलता पूर्वक संपन्न करवाया। कार्यक्रम का संचालन जालसू स्थानीय संघ के सचिव रघुनंदन और सीओ स्काउट जयपुर शरद कुमार शर्मा ने किया।

स्काउट-गाइडरों और भामाशाहों का सम्मान

कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट और गाइडरों को मंच पर सम्मानित किया गया।  उपलब्धियों और सेवाभाव की सराहना की गई। वहीं, स्काउटिंग के लिए आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी अभिनंदन किया गया।

अधिवेशन का समापन राष्ट्रगान से

सदन में उपस्थित सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, लीडर ट्रेनर, असिस्टेंट लीडर ट्रेनर और स्काउट-गाइडरों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अंत में राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन का समापन हुआ। उपस्थित सभी गणमान्य और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे आगे भी बच्चों और युवाओं को स्काउटिंग के मार्ग पर निरंतर प्रेरित करते रहेंगे।

REPORT – SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI )