आमेर पुलिस थाना एवं महिला सुरक्षा सलाह केंद्र आमेर

जयपुर

द्वारा कन्या महाविद्यालय आमेर में महिला सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें आमेर पुलिस थाना अधिकारी श्रीमान राजेंद्र शर्मा शर्मा ने राजकोप सिटीजन अप के बारे में बताया किसके साथ-साथ थी उन्होंने महिमा महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर 9010 तथा अन्य हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी दी किसके साथ साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम संबंधित मामलों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बतलाया तथा इस बात का आम इस बात का बालिकाओं वह महिलाओं में विश्वास जताया कि आमेर पुलिस थाना सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है केंद्र के विधि काउंसलर एडवोकेट सावित्री सैनी ने थाने में खुले महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की जानकारी दी इसके साथ-साथ थी उन्होंने कुछ महिलाओं के कानूनी अधिकारों से महिलाओं में बालिकाओं को अवगत कराया कार्यक्रम में कन्या महाविद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती निशी उपाध्याय ने रानी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताया जो की कन्या महाविद्यालय में चल रहा है। कार्यक्रम में कार्यक्रम में कांस्टेबल श्री रामानंद, महिला कांस्टेबल श्रीमती ब्रह्मा, सामाजिक कार्यकर्ता नगमा बानो ,निर्भया टीम , सुरक्षा सखी महिलाएं तथा महाविद्यालय का स्टाफ एवं समस्त बालिकाएं उपस्थिति रही।