MARUDHARHIND NEWS

सरुण्ड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.78 किलो अफीम सहित चार तस्कर गिरफ्तार

एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में नाकाबंदी के दौरान सफलता, स्विफ्ट कार जब्त

कोटपूतली-बहरोड़।


  • जिले की सरुण्ड थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 1 किलो 780 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम की अनुमानित कीमत 5 से 6 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश (IPS), पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृताधिकारी राजेन्द्र कुमार बुरडक के पर्यवेक्षण में थाना सरुण्ड थानाधिकारी उ.नि. बाबूलाल तथा डीएसटी कोटपूतली की टीम द्वारा की गई।

नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता

पुलिस के अनुसार 24 अगस्त को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक संदिग्ध स्विफ्ट कार गोरधनपुरा से कुजोता की ओर आ रही है। सूचना पर कुजोता मोड़ पर नाकाबंदी की गई। पुलिस टीम ने कार को रोका तो उसमें चार व्यक्ति बैठे हुए मिले। तलाशी लेने पर सीट के नीचे से प्लास्टिक थैली में 1.78 किलो अफीम बरामद हुई।

चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान हरिन्द्र राठी निवासी गुरुग्राम, मोहित मोहन निवासी गुरुग्राम, राजवीर निवासी खैरथल तिजारा और बलवान उर्फ बल्ले निवासी खैरथल तिजारा के रूप में हुई। आरोपियों के पास से अफीम संबंधी कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

टीम ने दिखाई सतर्कता

कार्रवाई में सरुण्ड थाना थानाधिकारी उ.नि. बाबूलाल के साथ पुलिस जवान महावीर, मनोज कुमार, राजेन्द्र, रामजीलाल, खुशीराम तथा डीएसटी कोटपूतली टीम के धर्मेन्द्र, विक्रम, सत्यपाल, मनोज और अलकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने अफीम और वाहन को ज़ब्त कर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया है।

गहन पूछताछ जारी

जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि अफीम कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

Report-seetaram gupta (kotputli)