कोटपुतली बहरोड़।

कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पावटा तहसील के ग्राम भौनावास निवासी आर्मी कैंप हर्षिल घाटी (उत्तराखंड) में तैनात जवान भीम सिंह शेखावत पुत्र महेश सिंह शेखावत के लापता होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। इस सूचना से समूचे क्षेत्र में गहरी चिंता और व्याकुलता का वातावरण है।
इस दुःखद परिस्थिति में आज विराट नगर विधानसभा क्षेत्र से महेश यादव ने शेखावत परिवार से मिलकर हालचाल जाना तथा हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र उनके साथ खड़ा है।
क्षेत्रवासियों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि हमारे वीर सैनिक सकुशल शीघ्र घर लौटें और अपने परिवार से मिलें।





