मिस एंड मैसेज फेस ऑफ राजस्थान का ग्रैंड फिनाले संपन्न, डिंपी खान बनीं विनर

राजस्थान में आयोजित हुए मिस एंड मैसेज फेस ऑफ राजस्थान के ग्रैंड फिनाले में डिंपी खान ने ताज अपने नाम कर लिया है। इस भव्य आयोजन में प्रदेशभर से आई बड़ी संख्या में युवतियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। करीब 100 से ज्यादा लड़कियों ने पार्टिसिपेट किया,,
ग्रैंड फिनाले का आयोजन जयपुर स्थित एलिट फिल्म प्रोडक्शन हाउस में हुआ, जहां अदनान अहमद कुरैशी द्वारा प्रतियोगिता की सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं।
वही कोफाउंडर चाहत शर्मा ने भी सफल आयोजन के लिए लड़कियों को शुभकामनाएं दी,
इस मौके juri मेंबर्स के तौर पर, दलजीत प्रसिज़ा, शिवांगी,जी , शिवानी जी, ममता खींची जी शामिल रही,,

प्रतियोगिता में सृष्टि को फर्स्ट रनर अप, पूनम को सेकंड रनर अप, इशिका को थर्ड रनर अप तथा उर्मिला जी को फोर्थ रनर अप घोषित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के ब्यूरो चीफ अबरार त्यागी और दिवाकर हॉस्पिटल के मैनेजमेंट इंचार्ज इरफान खान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
वही फोटोग्राफर बिशन सिंह ने भी इस पूरे प्रोग्राम को चार चांद लगाए, और सफल आयोजन में अहम किरदार अदा किया

यह आयोजन प्रदेश की प्रतिभावान लड़कियों को मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम की भव्यता और प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था।