नीमराना में किन्नर गुरु मधु शर्मा की हत्या पर आक्रोश, कस्बा बंद कर ग्रामीणों ने दिया धरना

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे अपनी टीम के साथ बधाई लेने गई थीं, तभी बाइक सवार बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे उनकी छाती में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हत्या के विरोध में गुरुवार को नीमराना कस्बा पूरी तरह बंद रहा। ग्रामीणों और किन्नर समाज के लोगों ने पुरानी अस्पताल के पास से जुलूस निकालकर गुरु माता को श्रद्धांजलि दी। मुख्य बाजार, श्रीकृष्णा टावर, श्रीराम प्लाजा सहित सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।

सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर श्रीकृष्णा टावर के पास धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। इसमें गुरु मधु शर्मा के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग की गई।

धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम महेंद्र यादव, तहसीलदार विक्रम यादव, डीएसपी सचिन शर्मा और थाना प्रभारी राजेश मीणा ने लोगों को समझाया। थाना प्रभारी ने कहा कि “गुरु माता मधु शर्मा समाज सेवा में सक्रिय थीं। उनकी हत्या हमारे लिए बड़ी चुनौती है। अपराधी को जल्द पकड़कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने करीब दो घंटे बाद धरना समाप्त किया। लोग इस संकल्प के साथ उठे कि गुरु माता के हत्यारे की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा।