मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना में कल रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक 220 केवी जीएसएस जापानी जोन में आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 33 केवी 1 से 6 नंबर फीडर और नीमराना जीएसएस से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर 1, 2, 3, PRCM मेटल, श्री कृष्णा सोसाइटी तथा आशियाना जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी आशियाना रीको फीडर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी लाइनमैन हवा सिंह यादव के द्वारा प्रेषित की गई

प्रभावित क्षेत्र
- औद्योगिक इकाइयां: सांगानेरिया, सेसा, एल्केम, रुचि, श्रीजी कोर्ट फेब, एमडी इंडस्ट्रीज
- आवासीय क्षेत्र: आशियाना ग्रीन हिल, आशियाना आंगन, रीको कॉलोनी, श्रीराम प्लाजा, नीमराना शहर
- अन्य क्षेत्र: नीमराना मोड, श्री कृष्णा टावर, रिको कंपलेक्स, तहसील, ग्राम न्यायालय, नीमराना थाना
- आसपास के औद्योगिक क्षेत्र: रिको फेज प्रथम, हनुमान मंदिर, आशियाना ग्रीन हिल के आसपास के क्षेत्र
कारण
220 केवी जीएसएस जापानी जोन में आइसोलेटर पर रेड हॉट और सी टी पर क्लैंप चेंज करने के आवश्यक कार्य के चलते यह बिजली कटौती की जा रही है। अधिकारियों ने आमजन और औद्योगिक इकाइयों से सहयोग की अपील की है, ताकि भविष्य में बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर और कुशल बन सके।
सलाह
निवासियों और व्यवसायों से अनुरोध है कि वे इस अवधि के दौरान आवश्यक कार्यों को पहले से निपटा लें और वैकल्पिक व्यवस्थाओं का सहारा लें।





